Last Modified: वेलिंगटन ,
मंगलवार, 12 अप्रैल 2011 (17:56 IST)
क्रिकेट निदेशक बन सकते हैं बुकानन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जॉन बुकानन न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के पहले क्रिकेट निदेशक बनने वाले हैं। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट के हाई परफार्मेंस कार्यक्रम को देखने के लिए यह पद बनाया गया है।
‘स्टार टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक बुकानन इस पद के प्रबल दावेदार हैं और एनजेडसी संगठन के पहले क्रिकेट निदेशक के रूप में ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कोच की नियुक्ति पर मोहर लगाने के लिए शुक्रवार को बैठक करेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक इस पद के लिए इंग्लैंड के पूर्व कोच डंकन फ्लैचर और भारत की विश्व चैम्पियन टीम के कोच गैरी कर्स्टन के नाम पर भी विचार किया गया।
बुकानन 1999 से 2007 तक ऑस्ट्रेलिया के कोच रहे और इसके बाद से वह क्रिकेट सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं। (भाषा)