गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लाहौर , गुरुवार, 20 फ़रवरी 2014 (17:43 IST)

कोई भी टीम जीत सकती है एशिया कप : अकरम

कोई भी टीम जीत सकती है एशिया कप : अकरम -
FILE
लाहौर। पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोहम्मद अकरम ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश में होने वाला एशिया कप सभी टीमों के लिए कठिन चुनौती है और बल्लेबाजों की मददगार पिचों पर किसी को कमतर नहीं आंका जा सकता।

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज अकरम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2 साल का करार दिया है। उन्होंने कहा कि एशिया कप में सिर्फ भारत ही कठिन प्रतिद्वंद्वी नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर सभी टीमों के लिए यह कठिन टूर्नामेंट होगा, क्योंकि बल्लेबाजों की मददगार पिच पर अफगानिस्तान भी कठिन चुनौती होगा।

उन्होंने कहा कि एशिया कप में कोई भी टीम जीत सकती है और किसी को हलके में नहीं लिया जा सकता। भारत के खिलाफ मैच अहम होगा लेकिन मुझे अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है। भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास धारदार गेंदबाजी आक्रमण है, जो उन पर अंकुश लगा सकता है।

उन्होंने कहा कि पिछले डेढ साल में हमारे गेंदबाजों ने टेस्ट और वनडे में 2,200 ओवर फेंके जिनमें से सिर्फ 4 नोबॉल रहीं।

अकरम ने कहा कि इससे साबित होता है कि उनके गेंदबाज कितने अनुशासित हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 55 मैचों में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 30 बार विरोधी टीम को 200 से कम के स्कोर पर आउट किया है।

उन्होंने कहा कि यदि मैं गलत नहीं हूं तो सिर्फ 5 बार ही हमारे खिलाफ इस दौरान कोई टीम 300 रन से अधिक बना सकी है। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए रोटेशन प्रणाली लागू करने की भी पैरवी की। (भाषा)