• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

केर्न्स ने युवराज के छक्कों की तारीफ की

केर्न्स ने युवराज के छक्कों की तारीफ की -
अपने जमाने में छक्कों के बादशाह रहे क्रिस केर्न्स ने क्रिकेट के नए सिक्सर किंग युवराजसिंह के एक ओवर में छह छक्कों के कारनामे को बेजोड़ करार देते हुए कहा कि उनकी वह पारी क्रिकेट जगत में लंबे समय तक याद की जाएगी।

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर केर्न्स ने लोटे सुपर स्क्ल्सि कार्यक्रम को जारी करने के बाद कहा कि मैं तो शुक्र मना रहा हूँ कि मैं गेंदबाज नहीं था। युवराज के इन छक्कों का कोई जवाब नहीं है। कुछ और बल्लेबाजों ने भी एक ओवर में छह छक्के लगाए हैं, लेकिन युवराज का कारनामा इसलिए विशेष है क्योंकि उन्होंने स्टुअर्ट ब्राड पर छक्के जड़े।

एक दिवसीय मैचों में 153 और टेस्ट मैचों में 87 छक्के जड़कर एक समय शीर्ष पर रहने वाले केर्न्स ने कहा कि ब्राड बेहतरीन गेंदबाज हैं और मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में वे गेंदबाजी में विशेष स्थान हासिल करेंगे। यदि उन पर छह छक्के पड़ते हैं, तो उन्हें लाजवाब कहा जाएगा।

युवराज ने दक्षिण अफ्रीका में चल रहे ट्वेंटी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राड के एक ओवर में छह छक्के जड़ने के अलावा केवल 12 गेंद पर अर्धशतक बनाया था, जो ट्वेंटी-20 ही नहीं, बल्कि टेस्ट, एक दिवसीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी सबसे तेज अर्धशतक है।

केर्न्स ने ट्वेंटी-20 को रोमांचक करार दिया, लेकिन साथ ही कहा कि टेस्ट क्रिकेट सबसे मुश्किल, जबकि क्रिकेट का यह नया प्रारूप सबसे आसान है।

उन्होंने कहा कि ट्वेंटी-20 बेहतरीन है। पचास ओवर के मैच में हमें कभी ऐसी तेजी देखने को नहीं मिली। मुझे लगता है कि अगले तीन-चार वर्षों में ट्वेंटी-20 एक दिवसीय क्रिकेट पर बहुत दबाव बना देगा।

केर्न्स ने कहा कि मुझे ट्वेंटी-20 पसंद है और यह बहुत रोमांचक खेल है, लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट की जगह नहीं ले सकता। टेस्ट सबसे मुश्किल और कड़ा, जबकि ट्वेंटी-20 सबसे आसान है।

इस मनमौजी ऑलराउंडर से जब पूछा गया कि क्या ट्वेंटी-20 युवा खिलाड़ियों के लिए है, क्योंकि सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने इसमें शिरकत नहीं की, केर्न्स ने कहा कि ट्वेंटी-20 में क्षेत्ररक्षण बहुत अहम है और इसलिए यह युवा खिलाड़ियों के माफिक है।

उन्होंने कहा, लेकिन द्रविड़, गांगुली और तेंडुलकर जैसे खिलाड़ियों की तुलना ट्वेंटी-20 से नहीं की जा सकती। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के बारे में केर्न्स ने कहा कि आप वर्तमान समय में किसी को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर नहीं कह सकते।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ चोटों से जूझ रहे हैं। जैक कैलिस का भी यही हाल है, जैकब ओरम भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए यदि मुझे वर्तमान में से किसी को चुनना पड़े, तो शान पोलाक का चयन करूँगा, लेकिन मैं नहीं जानता कि वे कितने समय तक खेलेंगे।