• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

केकेआर की हार से शाहरुख दुखी

केकेआर की हार से शाहरुख दुखी -
मंगलवार रात शाहरुख खान के स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को चेन्नई सुपरकिंग्स से मिली करारी हार के बाद बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान को बहुत दुख पहुँचा और उन्होंने माना कि केकेआर के लचर प्रदर्शन के कारण उनका दिल टूट गया है।

WD
FILE
किंग खान ने ट्विटर पर लिखा कि खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी के कारण हम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गए हैं। शाहरुख ने कोलकाता शहर का खासतौर पर शुक्रिया अदा किया और लिखा कि आपके सपोर्ट के लिए हम आपके शुक्रगुजार हैं। आपने हमारा मान बढ़ाया, लेकिन हमारी टीम आपके लिए ऐसा कुछ नहीं कर सकी। मैं भविष्य के लिए अब कोई वादा नहीं कर सकता, मैं यह अधिकार खो चुका हूँ।

शाहरुख ने कहा कि कल रात हार के बाद मेरे बच्चों ने मुझे गले लगाया। हम तीन सालों से हार रहे हैं, लेकिन पहली बार मेरे बच्चों ने मुझे हार के सदमे से उबरने में मदद की। वे हार का गम भुला चुके हैं और इस मामले में मुझसे अधिक परिपक्वता दिखा रहे हैं।

शाहरुख को इस तरह दुखी देखकर अपने जमाने के सुपर स्टार शम्मी कपूर ने उन्हें हौसला दिया। शम्मी ने ट्विटर पर शाहरुख को जवाब देते हुए लिखा कि दुख से उबरो और जिंदगी में नई चुनौती के लिए खुद को तैयार करो। (वेबदुनिया न्यूज)