कुलशेखरा की जगह प्रदीप श्रीलंकाई टीम में शामिल
श्रीलंका ने ग्रोइन की चोट के कारण भारत के खिलाफ चल रही वनडे सिरीज से बाहर हो चुके तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा की जगह नुवान प्रदीप को शेष चार मैचों के लिए टीम में शामिल किया है। प्रदीप ने अभी तक तीन टेस्ट खेले हैं, लेकिन वनडे में उन्हें अभी पदार्पण करना है।श्रीलंका की राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष अशांता डी मेल ने कहा कि प्रदीप जिम्बाब्वे से लौटने के बाद सोमवार को टीम के साथ जुड़ेंगे। प्रदीप ने जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय सिरीज खेली थी, जिसमें श्रीलंका के अलावा दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे की ए टीमों ने हिस्सा लिया था। प्रदीप ने इस टूर्नामेंट में तीन मैचों में दो विकेट लिए थे। (वार्ता)