• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :कोलंबो (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:13 IST)

कुंबले को टीम की जीत का भरोसा

कुंबले को टीम की जीत का भरोसा -
भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट स‍िरीज को चुनौतीपूर्ण करार देते हुए अपनी टीम की जीत का भरोसा जताया है।

कुंबले ने तीन मैचों की टेस्ट सिरीज के लिए ट्रॉफी का अनावरण करते हुए संवाददाताओं से कहा, निस्संदेह यह एक चुनौतीपूर्ण सिरीज है लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि हम श्रीलंका को उसी की जमीन पर हराने में सफल होंगे। हमें पता है कि इसके लिए हमें काफी मेहनत करनी पड़ेगी और हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।

हाल ही में पाकिस्तान में संपन्न एशिया कप के फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाने वाले श्रीलंका के अबूझ स्पिनर अजंता मेंडिस के बारे में पूछने पर भारतीय कप्तान ने कहा कि हमारे अनुभवी बल्लेबाज इस प्रतिभावान गेंदबाज की चुनौती का मुकाबला करने में पूरी तरह सक्षम हैं।

उन्होंने कहा कि अजंता एक नई खोज हैं। मध्यक्रम में हमारे पास बहुत अनुभवी बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाजी का सामना करने में सक्षम है। मेंडिस का सामना करना उनके लिए एक चुनौती होगी और मुझे पूरा विश्वास है कि वे इसमें सफल होंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या महेन्द्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति से टीम पर कोई असर पड़ेगा? भारतीय कप्तान ने कहा कि मैं नहीं समझता हूँ कि इससे टीम के संतुलन पर कोई असर पड़ेगा। यह दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल के लिए टीम में अपना स्थान पक्का करने का सुनहरा मौका है।