• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: चंडीगढ़ , गुरुवार, 31 जनवरी 2013 (23:52 IST)

किंग्स इलेवन पंजाब के नए कोच बने लीमन

डेरेन लीमन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेरेन लीमन को गुरुवार को छठे इंडियन प्रीमियर लीग के लिए किंग्स इलेवन पंजाब का कोच नियुक्त किया गया। लीमन इससे पहले हैदराबाद की डेक्कन चार्जर्स के कोच थे जिन्हें पिछले सत्र में अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने के कारण बीसीसीआई ने बर्खास्‍त कर दिया था।

हैदराबाद की नई फ्रेंचाइजी सनराइजर्स ने लीमन को कोचिंग का प्रस्ताव नहीं दिया और उनके स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी को नियुक्त किया। किंग्स इलेवन पंजाब के प्रमोटरों ने बयान में कहा, हम डेरेन लीमन को अपनी टीम का कोच नियुक्त करके बहुत खुश हैं। डेरेन काफी अनुभवी हैं और उन्हें खेल तथा टी20 प्रारूप का अच्छा अनुभव है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर लीमन ने कहा कि उन्हें इस साल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब को कोचिंग देने का मौका मिलेगा और वे सम्मानित महसूस कर रहे हैं। (भाषा)