Last Modified: मुंबई ,
गुरुवार, 21 जून 2007 (11:22 IST)
कार्यक्रम में परिवर्तन चाहता है बोर्ड
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ऑस्ट्रेलियाई तथा पाकिस्तानी टीम के भारत दौरे के कार्यक्रमों में मामूली फेरबदल करना चाहता है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम सितंबर-अक्टूबर में तथा पाकिस्तानी टीम नवंबर-दिसंबर में भारत के दौरे पर आने वाली है। बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह ने कहा कि हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व में निर्धारित फरीदाबाद में होने वाला वनडे अब चंडीगढ़ के सेक्टर 16 स्टेडियम में करने की इच्छा जताई है। हमने इस परिवर्तन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अनुमति चाही है।
बोर्ड की इस महीने दिल्ली में हुई कार्यसमिति की बैठक में तय किए गए कार्यक्रमानुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा वनडे 8 अक्टूबर को गुवाहाटी में होना है। यदि परिवर्तन किया गया तो यह मैच अब चंडीगढ में होगा और उस स्थिति में गुवाहाटी को पाकिस्तान के खिलाफ 6 नवंबर को होने वाले मैच की मेजबानी मिल जाएगी।
पहले के कार्यक्रमानुसार यह मैच फरीदाबाद में होना है। शाह ने कहा कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन को पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में दूसरे वनडे की मेजबानी करनी है। हम हरियाणा क्रिकेट संघ को उसी शहर (चंडीगढ) में इस श्रृंखला का मैच आयोजित करने की अनुमति नहीं दे सकते है।