Last Modified: जम्मू (वार्ता) ,
गुरुवार, 30 अक्टूबर 2008 (22:16 IST)
कश्मीर रणजी टीम की घोषणा पर रोक
जम्मू की एक अदालत ने जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) द्वारा रणजी ट्रॉफी के लिए राज्य की टीम की घोषणा करने पर रोक लगा दी है।
सूत्रों ने बताया कि न्यायाधीश एमएस परिहार ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए सम्भावितों के चयन में धांधली के आरोप में कुछ खिलाड़ियों द्वारा दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया है। जम्मू-कश्मीर की टीम को तीन नबंवर को झारखंड के खिलाफ जमशेदपुर में इस सत्र का अपना पहला चार दिवसीय मैच खेलना था।
अदालत ने जेकेसीए द्वारा चुने गए खिलाड़ियों के अंतिम नामों की घोषणा नहीं करने के लिए कहा है क्योंकि याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि रणजी टूर्नामैंट के लिए खिलाड़ियों का चयन अवैधानिक तरीके के हुआ है।
अदालत ने पाँच नवम्बर को मामले की अगली सुनवाई के दिन जेकेसीए के दो चयनकर्ताओं निर्मल सिंह और विद्या भास्कर को भी पेश होने के आदेश दिए हैं।
याचिकाकर्ता अजित पालसिंह, पुनीत कौल, मनीष रघुवंशी, प्रवीणसिंह तथा अमनदीप सिंह ने आरोप लगाया है कि राज्य की रणजी टीम के सम्भावितों के चयन में जेकेसीए की संवैधानिक व्यवस्थाओं का उल्लंघन किया गया है। मामले में रणजी टीम के सम्भावितों में शामिल जम्मू के 14 खिलाड़ियों को भी पक्षकार बनाया गया है।
इस बीच, 28 अक्टूबर को श्रीनगर में घोषित राज्य की रणजी टीम विभिन्न स्थानों पर होने वाले टूर्नामेंट मैचों के लिए आज यहाँ से रवाना हो गई।