• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

कर्नाटक रणजी टीम की कप्तानी करेंगे द्रविड़

राहुल द्रविड़
WD
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ इस सीजन के रणजी ट्राफी चैंपियनशिप में कर्नाटक की 16 सदस्यीय टीम की अगुवायी करेंगे जबकि वनडे मैचों के शानदार ओपनर रॉबिन उथप्पा टीम के उपकप्तान होंगे।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की विज्ञप्ति के मुताबिक इस सीजन के शुरुआती मैच में कर्नाटक की भिडंत उत्तरप्रदेश से मेरठ में 3 से 6 नवंबर तक होगी। इसके अलावा टीम दिल्ली में 10 से 13 नवंबर तक दिल्ली की टीम से भिड़ेंगी।

टीम इस प्रकार है : राहुल द्रविड़ (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (उपकप्तान) के बी पवन, अमित ए वर्मा, मनीष के पांडेय, वीएस तिलक नायडू (विकेटकीपर) बी अखिल, सुनील बी जोशी, आर विनय कुमार, ए मिथुन, उदित बी पटेल, जी एम गौतम, एस अरविंद, के पी अप्पन्ना, स्टुअर्ट ए बिन्नी और रियान निनन।