कंगारूओं के खिलाफ लक्ष्मण की उपलब्धि
नई दिल्ली। 'वेरी वेरी स्पेशल' के उपनाम से मशहूर भारतीय कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने आज यहाँ 200 रनों की नाबाद पारी के दौरान अपनी पसंदीदा टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो हजार टेस्ट रनों का आँकडा पार कर लिया।अपना 99वाँ टेस्ट मैच खेल रहे लक्ष्मण ने इस दोहरे शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने रनों की संख्या 2077 तक पहुँचा दी। यह कंगारुओं के खिलाफ उनका 23वाँ मैच है और उन्होंने 54.65 के बेहतरीन औसत से उसके खिलाफ ये रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और आठ अर्धशतक भी शामिल हैं। इससे पहले सचिन तेंडुलकर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो हजार से अधिक रन बना चुके हैं।दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही लक्ष्मण ने अपने दोनों दोहरे शतक भी बनाए हैं। आज की पारी के पहले उन्होंने एक बार ही दोहरा शतक बनाया था। वर्ष 2001 के ऐतिहासिक कोलकाता टेस्ट में लक्ष्मण के यादगार 281 रनों ने ही फालोआन खाने के बावजूद भारत को जीत दिलाई थी। उसी मैच के बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया की बहुचर्चित जंग की शुरुआत मानी जाती है।लक्ष्मण का पाँच वर्षों में यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने इससे पहले वर्ष 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही सिडनी टेस्ट में 178 रन बनाये थे। इससे समझा जा सकता है कि लक्ष्मण को कंगारुओं के खिलाफ अपनी कलाई का जादू दिखाना कितना पसंद है।वैसे लक्ष्मण की इस पारी के दौरान कई अन्य रिकॉर्ड भी बने। अब वह भारत की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़कर छठवें नंबर पर पहुँच गए हैं। (वार्ता)