• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

ओवैस शाह ने कोटला की पिच को कोसा

दिल्ली डेयरडेविल्स
PR
दिल्ली डेयरडेविल्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज ओवैस शाह ने अपनी टीम के चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने का दोष फिरोजशाह कोटला की पिच पर भी मढ़ा, जहाँ पहले दिन से ही बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते रहे।

दक्षिण अफ्रीकी टीम केप कोबराज के कप्तान एंड्रयू पुटिक भी इस पिच के आलोचकों में शामिल हो गए, जिनका मानना है कि ट्वेंटी-20 चौके छक्कों का खेल है और उसे इस तरह की पिचों पर नहीं खेला जाना चाहिए।

डेयरडेविल्स ने इस पिच पर तीन मैच खेले जिसमें से दो में उसने जीत दर्ज की लेकिन शाह ने अपनी टीम के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने का दोष इस पिच को भी दिया।

उन्होंने कहा कि यह सही है कि हमारे बल्लेबाज नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे लेकिन हमारी हार में इस पिच की भूमिका भी रही। पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते हम इसे बहाना नहीं बना सकते क्योंकि पिच दोनों टीमों के लिये एक जैसी थी लेकिन यह सभी मानते हैं कि यहाँ की परिस्थितियाँ बल्लेबाजों के लिए काफी कड़ी हैं।

शाह ने कहा कि इस तरह के विकेट पर ट्वेंटी-20 के अनुरूप चौके या छक्के लगाने आसान नहीं था और ऐसे में हमने स्ट्राइक बरकरार रखकर स्कोर आगे बढ़ाने को तरजीह दी। हमें पता था कि इस पिच पर 115 से 120 रन के लक्ष्य का बचाव किया जा सकता है। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया।

दिल्ली की टीम कल छह विकेट पर 114 रन ही बना पाई, जिसमें शाह ने सर्वाधिक 39 रन बनाए और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। कोबराज की टीम कल रात यहाँ डेयरडेविल्स के खिलाफ केवल 84 रन पर सिमट गई और उसे 30 रन से हार झेलनी पड़ी। पुटिक हालाँकि इस हार से निराश नहीं थे क्योंकि ऐसे में उन्हें अब सेमीफाइनल कोटला की पिच के बजाय हैदराबाद में खेलना होगा।

पुटिक ने कहा कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट में दर्शक चौके छक्के और बड़े स्कोर देखने के लिए आते हैं। इस तरह की पिच पर ट्वेंटी-20 नहीं खेला जा सकता है। हम ऐसी पिच नहीं चाहते थे और मुझे खुशी है कि हमें सेमीफाइनल इस पर नहीं खेलना होगा।