Last Modified: लंदन (भाषा) ,
मंगलवार, 7 अगस्त 2007 (17:35 IST)
ओवल पर होगी तेजी और उछाल
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर 16 साल में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने के इरादे से जब गुरुवार को ओवल में उतरेगी तो जीत दर्ज करने के लिए उसे विकेट की तेजी और उछाल से निबटना होगा।
ट्रेंटब्रिज में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना रखी है जबकि इंग्लैंड पर 2001 के बाद घरेलू टेस्ट श्रृंखला नहीं गँवाने का रिकॉर्ड बचाने का दबाव है।
ओवल के 62 वर्षीय मैदानकर्मी बिल गोर्डन ने बताया इस विकेट पर अच्छी गति और उछाल मिलेगी। उन्होंने कहा यह अच्छी बल्लेबाजी विकेट होगी और इस पर समान उछाल रहेगी। आप धीमी विकेट पर शॉट नहीं खेल सकते।
लॉर्ड्स में खेले गए श्रृंखला के पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को रेयान साइडबाटम और जेम्स एंडरसन की अधिक स्विंग लेती गेंदों को खेलने में दिक्कत आई थी।
गोर्डन का हालाँकि कहना है कि ओवल में स्विंग नहीं, बल्कि विकेट की तेजी और उछाल बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे।