• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबर्न , सोमवार, 5 जुलाई 2010 (15:54 IST)

ऑस्ट्रेलियाई टीम से रियान हैरिस बाहर

ऑस्ट्रेलियाई टीम से रियान हैरिस बाहर -
ऑलराउडंर रेयान हैरिस को घुटने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं, जबकि उनके स्थान पर तेज गेंदबाज पीटर जॉर्ज को जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड में पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

सीए ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में चोटिल रेहान हैरिस की जगह पीटर जॉर्ज को शामिल किया गया है।

चयनकर्ताओं ने इसके साथ ही ट्वेंटी-20 टीम में डग बोलिंगर को जगह दी है। (भाषा)