शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: होबार्ट , गुरुवार, 8 दिसंबर 2011 (12:41 IST)

ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव नहीं

ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव नहीं -
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के शुक्रवार से होबार्ट में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। ओपनर फिलिप ह्यूज को पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बावजूद एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट ब्रिसबेन में नौ विकेट से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। बाएं हाथ के 23 वर्षीय बल्लेबाज ह्यूज को चोट से जूझ रहे आलराउंडर शेन वॉटसन की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली थी लेकिन वह पहले टेस्ट में दोनों पारिया में क्रमश. दस और सात रन ही बना पाए थे।

चोटिल तेज गेंदबाज बेन कटिंग के स्थान पर नवोदित आलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन को 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनका होबार्ट में अपना टेस्ट करियर शुरू करने की संभावना नहीं है क्योंकि टीम प्रबंधन ब्रिसबेन में जीतने वाले अंतिम एकादश के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहता।

कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि हमने डेनियल को शामिल करने के बारे में चर्चा की थी, लेकिन फिर हमने फैसला किया कि ब्रिसबेन में जीतने वाली टीम के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जाना चाहिए। (वार्ता)