ऑस्ट्रेलिया ने चौथा वनडे भी जीता
संकट के दौर से गुजर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में शुक्रवार को लगातार चौथे मैच में हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने यहाँ पाकिस्तान को 135 रनों से करारी शिकस्त दी। रियॉन हैरिस 19 रनों पर पाँच विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 277 रन बनाए। माइकल हसी (67) और नाथन हॉरिट्ज (नाबाद 53) ने अर्धशतक जमाए। अन्य बल्लेबाजों ने भी उल्लेखनीय योगदान दिए।जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 37.5 ओवरों में 142 रनों पर ढेर हो गई। उमर अकमल (38) और शाहिद अफरीदी (29) के अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। हैरिस ने पाँच और पीटर सिडल ने दो विकेट लिए। मैकॉय और हॉरिट्ज को एक-एक विकेट मिला।इस जीत के साथ ही पाँच मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 की अजेय बढ़त मिल गई है। (वेबदुनिया न्यूज)