• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. ऑस्ट्रेलिया ने चौथा वनडे भी जीता
Written By WD

ऑस्ट्रेलिया ने चौथा वनडे भी जीता

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया लगातार चौथे मैच में हार माइकल हसी
संकट के दौर से गुजर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में शुक्रवार को लगातार चौथे मैच में हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने यहाँ पाकिस्तान को 135 रनों से करारी शिकस्त दी। रियॉन हैरिस 19 रनों पर पाँच विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।

ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 277 रन बनाए। माइकल हसी (67) और नाथन हॉरिट्ज (नाबाद 53) ने अर्धशतक जमाए। अन्य बल्लेबाजों ने भी उल्लेखनीय योगदान दिए।

जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 37.5 ओवरों में 142 रनों पर ढेर हो गई। उमर अकमल (38) और शाहिद अफरीदी (29) के अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। हैरिस ने पाँच और पीटर सिडल ने दो विकेट लिए। मैकॉय और हॉरिट्ज को एक-एक विकेट मिला।

इस जीत के साथ ही पाँच मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 की अजेय बढ़त मिल गई है। (वेबदुनिया न्यूज)