• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्वकप जीता
Written By वार्ता

ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्वकप जीता

ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय चल रही पाकिस्तान की टीम को शनिवार को यहाँ खिताबी मुकाबले में 25 रन से हराकर तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमा लिया।

पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार शिकस्त दी है। इससे पहले 1988 में दोनों टीमें फाइनल में पहुँची थी।

इस बार पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में अपना अपराजेय क्रम बरकरार रखा था लेकिन कंगारू टीम ने उसके मंसूबों पर पानी फेरते हुए इतिहास दोहराया।

मीडियम पेसर जोश हेजलवुड (30 रन देकर चार विकेट) और ल्यूक डोरेन (32 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा किया। कंगारूओं की कसी हुई गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी टीम की एक नहीं चली। उसके चार बल्लेबाज दहाई का आँकड़ा भी नहीं छू सके और 208 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम मात्र 182 रन पर सिमट गई।

पाकिस्तान की पारी शुरू से ही लड़खड़ाती नजर आई जब पाँचवें ओवर में ही मात्र 15 के कुल स्कोर पर उसके ओपनर एहसान अली (02) हेजलवुड की गेंद बीटन की हाथ में थमा बैठे। इसके बाद अहमद शहजाद और सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने 54 रन की संघर्षपूर्ण साझीदारी की। शहजाद (36) की विदाई के बाद बाबर (28) भी जल्दी ही चलते बने।

इसके बाद पाक कप्तान अजीम गुमान (41) ने लड़ने का थोड़ा बहुत माद्दा दिखाया। रमीज अजीज ने एक छक्के और तीन चौके की मदद से 23 रन की तेज तर्रार पारी खेलकर अपने कप्तान का साथ देने की भरसक कोशिश की लेकिन यह जोड़ी भी ज्यादा देर नहीं जमी।

30वें ओवर में जब टीम का कुल स्कोर 110 रन था, रमीज डोरेन की गेंद पर बोल्ड होकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज महज क्रीज में आने की औपचारिकता निभाते नजर आए। (वार्ता)