• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

ऑस्ट्रेलिया के फैसले का इंतजार

पाकिस्तान बांग्लादेश क्रिकेट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ऑस्ट्रेलियाई टीम के दौरे को लेकर अगले 48 घंटे के भीतर अंतिम फैसला मिलने की उम्मीद है जबकि दौरा रद्द होने की दशा में किसी तटस्थ स्थान पर श्रृंखला खेलने या बांग्लादेश को कुछ वनडे के लिए न्यौता देने पर भी विचार हो सकता है।

पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस मसले पर कोई भी बयान कल दिया जाएगा। इससे पहले बोर्ड को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले का इंतजार है।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा दल के साथ अपना प्रतिनिधि पाकिस्तान नहीं भेजने का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ का फैसला उनका आंतरिक मसला है। उन्होंने कहा हमारा इससे कोई सरोकार नहीं है। हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से ही संवाद करते हैं, लिहाजा इस मसले पर हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।

अधिकारी ने यह भी कहा कि यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो तटस्थ स्थान पर श्रृंखला खेली जा सकती है या बांग्लादेश को कुछ वनडे खेलने बुलाया जा सकता है।