ऑस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज पर आसान जीत
मिशेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान वेस्टइंडीज को शुक्रवार को पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में नौ विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज कर ली। कैरेबियाई कप्तान डैरेन सैमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया जो उनकी टीम पर बेहद भारी पड़ा।ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम महज 23.5 ओवरो में 70 के शर्मनाक स्कोर पर ताश के पत्तों की तरह धराशाही हो गई। स्टार्क ने 20 रन देकर पांच विकेट लिए। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद 71 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 244 गेंद शेष रहते हुए महज 9.2 ओवरो मे नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज कर पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।वेस्टइंडीज की टीम का 70 का यह स्कोर इस सत्र में सीमित ओवर मुकाबले में अब तक का न्यूनतम स्कोर है। वेस्टइंडीज की टीम की खराब हालत का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेहमान टीम ने महज 28 के स्कोर तक आते-आते अपने छह विकेट गंवा दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेदबाजों और स्पिनरों के सामने कैरेबियाई बल्लेबाज अधिक देर तक मैदान पर टिक ही नहीं सके।मैन ऑफ द मैच रहे स्टार्क ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 6.5 ओवरो में 20 रन देकर शानदार पांच विकेट हासिल कर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी जबकि कि्लंट मैके ने 10 रन पर तीन विकेट अपने नाम किए। (वार्ता)