Last Modified: मेलबोर्न (भाषा) ,
मंगलवार, 4 मार्च 2008 (20:56 IST)
ऑस्ट्रेलिया की छवि धूमिल होगी-लॉसन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच ज्योफ लॉसन का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ हुई नोक झोंक के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की छवि धूमिल हुई और यदि वह पाकिस्तान दौरे के बजाए इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने को तवज्जो देते हैं तो उनकी और किरकिरी होगी।
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है कि इस माह के अंत में ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरे पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं आना विश्व चैम्पियन को उसकी छवि के लिए बहुत ही घातक सिद्ध हो सकता है।
लॉसन ने लाहौर से हेरल्ड को बताया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे की बहुत ज्यादा उम्मीद नजर नहीं आ रही है क्योंकि उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिल रहा है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बयानों से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी निराश है। यह बात सबको मालूम है कि इस दौरे में किसी प्रकार की चिंता की बात नहीं है।
लॉसन ने कहा कि यह एक इत्तेफाक ही है कि इस दौरे के समय ही आईपीएल लीग होनी है इस लीग में खेलने से यह संकेत जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई पैसे के पीछे भाग रहे है। गौरतलब है कि सुरक्षा कारणों से ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान खेलने जाने का इच्छुक नजर नही आ रहा है।
लॉसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को यह समझना चाहिए कि दूसरे देश के लिए यह दौरा कितना महत्वपूर्ण है। उनको यह समझना चाहिए कि उनके इस दौरे पर नहीं जाने से क्या असर पड़ेगा।
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करता है तो वह इससे और नाराज होगा अन्य देश भी ऐसा कर सकते है।
उन्होंने कहा कि यह केवल कुछ टेस्ट और टेलीविजन राजस्व का मामला नहीं है बल्कि यह एक चलन हो जाएगा। सबको यह कहने को मिल जाएगा कि ऑस्ट्रेलिया ने भी ऐसा किया था। ऑस्ट्रेलिया के नहीं आने से वहां की क्रिकेट प्रेमी आम जनता को भी गहरा सदमा लगेगा।