Last Updated :नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)
एशिया कप में खेल सकते हैं हरभजन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से पाँच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए प्रतिबंधित किए गए ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह आगामी एशिया कप और फिर श्रीलंका के दौरे में खेल सकेंगे।
बोर्ड की अनुशासन समिति ने बुधवार को मुंबई में अपनी बैठक में हरभजन के आईपीएल के एक मैच में शांतकुमारन श्रीसंथ को थप्पड़ मारने के मामले में नानावटी आयोग की रिपोर्ट पर गौर करने के बाद भज्जी को पाँच वनडे के लिए प्रतिबंधित करने की सजा सुनाई।
बोर्ड की इस सजा को बहुत कडा नहीं माना जा रहा है। आईपीएल ने इसी मामले में भज्जी को अपने टूर्नामेंट के 11 मैचों के लिए प्रतिबंधित किया था और उनकी लगभग तीन करोड़ रुपए की मैच फीस जब्त कर ली थी।
इस सजा के आधार पर देखा जाए तो हरभजन 10 जून से बांग्लादेश में होने वाले त्रिकोणीय एक दिवसीय टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएँगे1 इस टूर्नामेंट की तीन टीमें भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश हैं।
इस टूर्नामेंट में ग्रुप चरण में एक दूसरे से खेलने के बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल में खेलेंगी। यदि भारत फाइनल में पहुँचता है तो हरभजन के लिए तीन मैचों का प्रतिबंध यहाँ खत्म हो जाएगा।