Last Modified: मुंबई (वार्ता) ,
रविवार, 3 जून 2007 (12:17 IST)
एशिया कप अब 29 अप्रैल से
अगले साल पाकिस्तान में होने वाला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट अब पूर्व निर्धारित 24 अप्रैल की बजाय 29 अप्रैल से शुरू होगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट अब अगले साल 29 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई तक चलेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट को वर्ष 2008 में 24 अप्रैल से शुरू होना था।
पिछले सप्ताह एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बैंकाक गए बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने स्वदेश वापसी पर बताया कि एशिया कप अब अगले साल 29 अप्रैल से 12 मई तक खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में भारत समेत मेजबान पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें शिरकत करेंगी।