• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

एमपीएसीए के अल्पेश शाह के खिलाफ केस दर्ज

एमपीएसीए के अल्पेश शाह के खिलाफ केस दर्ज -
FILE
इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के संयुक्त सचिव अल्पेश शाह पर युवा महिला क्रिकेटर से अश्लील हरकत करने के आरोप में मामला दर्ज करते हुए पुलिस विस्तृत पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि 18 वर्षीय महिला क्रिकेटर अपने पिता और दादा के साथ तुकोगंज थाने पहुंची और शाह के खिलाफ अश्लील हरकत करने की शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की की शिकायत और उसके बयान के आधार पर शाह के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354 (स्त्री की लज्जा भंग करने की नीयत से उस पर आपराधिक बल प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि शाह, एमपीसीए के संयुक्त सचिव होने के साथ महिला अंडर-19 चयन समिति के संयोजक भी हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने 23 सितंबर की शाम स्थानीय होलकर स्टेडियम के प्रशासनिक ब्लॉक स्थित कार्यालय में ‘विशेष आशीर्वाद’ देने के नाम पर युवा महिला क्रिकेटर को बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत की।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस अब तक शाह को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस बारे में पूछे जाने पर तुकोगंज पुलिस थाने के प्रभारी मनोज रत्नाकर ने बताया, ‘हम शाह की गिरफ्तारी से पहले कुछ कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं। मामले में विस्तृत जांच जारी है।’ (भाषा)