लाहौर। चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ जानबूझकर हारने के आरोपों से घिरे पाकिस्तानी टीम के कोच इंतिखाब आलम को भारत के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी के रूप में एक नया हमदर्द मिल गया है।
इंतिखाब के हवाले से 'डॉन' ने कहा कि बेदी ने मुझसे कहा कि आपने पाकिस्तानी टीम के लिए काफी योगदान दिया है और आप पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे पूरी तरह बेबुनियाद हैं।
पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने अंतिम लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था जबकि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने यूनिस खान की टीम पर पाँच विकेट से जीत दर्ज की थी।
पाकिस्तानी संसद की खेल मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष जमशेद दस्ती ने आरोप लगाया था कि भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने से रोकने के लिए पाकिस्तानी टीम जानबूझकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हारी है।
हालाँकि अगले ही दिन दस्ती ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी पाकिस्तानी टीम पर मैच फिक्सिंग का आरोप नहीं लगाया था, लेकिन दस्ती के बयान के आधार पर खेल समिति ने कोच इंतिखाब, कप्तान यूनिस खान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एजाज बट्ट को 13 अक्टूबर को होने वाली बैठक में तलब करके उनसे मैच फिक्सिंग के आरोपों पर स्पष्टीकरण माँगा है।
इंतिखाब ने कहा कि अब तक मुझे बैठक में भाग लेने का कोई निमंत्रण नहीं मिला है लेकिन मुझे समिति के समक्ष उपस्थित होने में कोई आपत्ति नहीं है।