Last Modified: किंगस्टन ,
गुरुवार, 20 फ़रवरी 2014 (12:14 IST)
आयरलैंड ने विश्व टी-20 चैंपियन को हराया
FILE
किंगस्टन। ‘जॉइंट किलर’ आयरलैंड ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में विश्व टी-20 चैंपियन वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया।
इसी मैदान पर आयरलैंड ने 2007 में 50 ओवरों के विश्व कप में पाकिस्तान को हराया था। उस कामयाबी के 7 साल बाद आयरलैंड ने एक और बड़ा उलटफेर किया। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एड जायस ने नाबाद 40 रन की पारी खेली।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन आयरलैंड ने उसे 20 ओवर में 8 विकेट पर 116 रन ही बनाने दिए। टिम मुर्टाग, एलेक्स कुसाक और केविन ओ'ब्रायन ने 2-2 विकेट लिए। कुसाक ने क्रिस गेल को 18 के स्कोर पर आउट कर दिया।
वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज फिल सिमंस की कोचिंग वाली आयरलैंड टीम के 3 विकेट 37 रन पर गिर गए थे। इसके बाद हालांकि इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स के कप्तान जायस और एंड्रयू पोर्टर ने 58 रन की साझेदारी की।
जायस ने 49 गेंद में 40 रन बनाए। आयरलैंड ने 5 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 117 रन बनाकर मैच जीत लिया। अब दोनों टीमें शुक्रवार को दूसरा टी-20 मैच खेलेंगी। (भाषा)