आपातकाल का असर क्रिकेटरों पर-इंजमाम
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि उनके देश में शनिवार शाम से लागू आपातकाल की वजह से भारत के खिलाफ सिरीज के दौरान पाक खिलाड़ियों पर भारी मानसिक दबाव रहेगा। एक निजी चैनल के क्रिकेट विशेषज्ञ के तौर पर भारत आए इंजमाम ने यहाँ एक समारोह में शिरकत करने के बाद कहा कि पाकिस्तान में आपातकाल लगने के बाद भ्रमणकारी टीम के खेल पर असर पड़ना लाजिमी है।पिछले महीने ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इंजमाम ने कहा कि आपातकाल की वजह से भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव रहेगा। पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने बढ़ती अराजकता और हिंसा का हवाला देते हुए शनिवार शाम को आपातकाल लागू कर दिया था, लेकिन पाक टीम के मीडिया मैनेजर एहसान मलिक कह चुके हैं कि इससे भारत दौरे के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इंजमाम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज शांतकुमारन श्रीसंथ की आक्रामकता का जवाब देने के लिए पाकिस्तान के पास भी शाहिद आफरीदी और शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।उन्होंने भारतीय क्रिकेट की 'त्रिमूर्ति' कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली को महान खिलाड़ी की संज्ञा देते हुए कहा कि ये अपने प्रदर्शन से किसी भी टीम की रणनीति को तार-तार कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि इन सीनियर खिलाड़ियों का अनुभव भारतीय टीम के युवा खिलाडियों के लिए प्रेरणादायक रहता है1. हालांकि द्रविड इस सीरीज के पहले दो वनडे मैचों के लिए घोषित टीम में शामिल नहीं हैं जिस पर इंजमाम पहले ही आश्चर्य व्यक्त कर चुके हैं1उन्होंने क्रिकेट के नये स्वरूप ट्वेंट-20 के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह अभी शुरुआती दौर में है। हालाँकि उन्होंने कहा कि क्रिकेट का यह नया अवतार युवा खिलाड़ियों को उभरकर सामने आने का पूरा मौका दे रहा है।