मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. आत्मविश्वास से भरा हूँ मैं : कैफ
Written By भाषा
Last Modified: इंदौर , गुरुवार, 28 जनवरी 2010 (11:16 IST)

आत्मविश्वास से भरा हूँ मैं : कैफ

मोहम्मद कैफ
मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का कहना है कि घरेलू क्रिकेट में हालिया अच्छे प्रदर्शन के चलते वह आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की ओर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

चोटों की वजह से राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह का भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में खेलना संदिग्ध है।

ऐसे में कैफ उन बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्हें घरेलू टेस्ट स‍िरीज के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम के मध्यक्रम में संभावित विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।

इस बारे में पूछे जाने पर कैफ ने कल यहाँ कहा‘टीम चयनकर्ता चुनते हैं। हम खिलाड़ियों का काम अच्छा प्रदर्शन करते हुए ज्यादा से ज्यादा रन बनाना है।’

बहरहाल, उन्होंने बताया‘घरेलू क्रिकेट में हाल के बढ़िया प्रदर्शन से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। मैं कोशिश कर रहा हूं कि फॉर्म में बना रहूँ।’

दलीप ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के दौरान मध्य क्षेत्र के कप्तान ने अमृतसर में पूर्वी क्षेत्र के खिलाफ दोहरा शतक जमाया था।

कैफ ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच के शुरूआती दिन कल यहाँ दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ भी 112 रन ठोके। (भाषा)