• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आज हमारा दिन नहीं था-मलिक

आज हमारा दिन नहीं था-मलिक -
पाकिस्तान एक फिर ट्वेंटी-20 विश्क्रिकेट के फाइनल में विश्व कप में भारत से शिकस्त के रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकाम रहा, लेकिन कप्तान शोएब मलिक ने कहा कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया पर टीम इंडिया ने यह मैच हमसे छीन लिया।

मलिक ने कहा मैं खिताबी जीत में हारने के लिए क्षमा माँगता हूँ, लेकिन हमने इस टूर्नामेंट में अपना शत प्रतिशत प्रदर्शन किया और आज भी हम सर्वश्रेष्ठ खेल खेले। जिस तरह हमारी टीम के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है, मैं उससे संतुष्ट हूँ।

भारत ने पूरी पाकिस्तानी टीम को 19.3 ओवर में समेटकर पाँच रन से जीत दर्ज कर पहला ट्वेंटी-20 खिताब अपने नाम किया।

मलिक ने भारतीय बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उनका बल्लेबाजी क्रम बहुत मजबूत है। फिर भी हमने उन्हें 160 के स्कोर तक सीमित रखा, लेकिन हमारी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई।

पाकिस्तान टीम आज आसानी से जीत दर्ज कर सकती थी, लेकिन लगातार विकेट गिरने से उनके ऊपर दबाव बन गया था। इस बारे में मलिक ने कहा- नहीं, दबाव तो नहीं बना था, लेकिन कोई भी विकेट ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं सका। इसके लिखराब शाट चयन भी जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा हमारे खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अब हमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है तो उम्मीद है कि हम अच्छा ही करेंगे।