Last Modified: इंदौर ,
बुधवार, 7 दिसंबर 2011 (20:47 IST)
आक्रमण की अगुआई से विनय कुमार खुश
जहीर खान, ईशांत शर्मा और प्रवीण कुमार की गैर मौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा आर विनय कुमार पर आ पड़ा है और वह इससे खुश हैं।
विनय ने मैच से कहा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करके अच्छा लग रहा है। नई गेंद मुझे रास आती है क्योंकि मैं स्विंग गेंदबाज हूं और नई गेंद से मदद मिलती है। विनय ने अभी तक तीन मैचों में 21.80 की औसत से पांच विकेट लिए हैं। अब तक करियर में 14 वनडे में वहद 34.18 की औसत से गेंदबाजी कर चुका है।
विनय का मानना है कि एक अक्टूबर से लागू नए आईसीसी नियमों से उनके जैसे स्विंग गेंदबाजों को मदद मिली है। इस नियम के तहत वनडे में दोनों पारियों में अलग-अलग गेंदों का इस्तेमाल होगा।
उन्होंने कहा इस नियम से स्विंग गेंदबाजों को मदद मिली है। आम तौर पर कुछ ओवर के बाद गेंद को स्विंग मिलनी बंद हो जाती थी लेकिन अब 15वें ओवर तक स्विंग मिलती है और ओस नहीं होने पर रिवर्स स्विंग भी। (भाषा)