• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईसीसी रैंकिंग में जहीर की लंबी छलाँग

आईसीसी रैंकिंग में जहीर की लंबी छलाँग -
इंग्लैंड के खिलाफ नाटिंघम में दूसरे टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भारत के जहीर खान गेंदबाजों की ताजा आईसीसी एलजी रैंकिंग में सात पायदान की छलाँग लगाकर 12वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

बाएँ हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मैच में 134 रन देकर नौ विकेट झटके, जिसकी बदौलत भारत ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।

जहीर अगर नौ अगस्त से ओवल में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वे शीर्ष दस गेंदबाजों में जगह बना सकते हैं। इससे पहले वे 2003 में 11वें स्थान तक पहुँचने में सफल रहे थे।

अगर अगला मैच भी भारत जीतता है तो वह 2-0 से श्रृंखला तो अपने नाम करेगा ही, साथ ही टीम रैंकिंग में भी दो स्थान की छलाँग लगाने में सफल रहेगा। फिलहाल भारत पाँचवें स्थान पर है।

तीसरे मैच को ड्रॉ कराने पर भी भारत 1-0 से श्रृंखला जीतने में कामयाब होगा, लेकिन तब उसे टीम रैंकिंग में सिर्फ एक स्थान का फायदा होगा।

दूसरे टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन के बाद जहीर के अलावा पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, वसीम जाफर, दिनेश कार्तिक और आरपी सिंह की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

दूसरे टेस्ट में अर्धशतक के बाद सौरव आठ स्थान के फायदे के साथ बल्लेबाजों की सूची में 30वें स्थान पर पहुँच गए हैं। पिछले छह वर्षों में यह उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

पहली पारी में पहले विकेट के लिए 147 रन जोड़कर भारत को मजबूत आधार देने वाले सलामी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (58वें) और वसीम जाफर (38वें) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

कप्तान राहुल द्रविड़ (नौवें) और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर (17वें) की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है। गेंदबाजों में अनिल कुंबले एक पायदान गिरकर सातवें स्थान पर हैं।

इंग्लैंड की ओर से शतक जमाने वाले कप्तान माइकल वान भी लंबी छलाँग के साथ 24वें स्थान पर पहुँच गए हैं। उन्हें सात स्थान का फायदा हुआ है।

शीर्ष तीन बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि इसके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ और श्रीलंका के कुमार संगकारा का नंबर है।

इंग्लैंड के सदाबहार बल्लेबाज केविन पीटरसन चौथे स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के कैलिस चोटी पर बने हुए हैं।