आईसीसी, बीसीसीआई के साथ इंटरपोल का गठजोड़
क्रिकेट में भ्रष्टाचार, अवैध सट्टेबाजी और खेल पर अंडरवर्ल्ड के प्रभाव से लड़ने के लिए विश्व पुलिस संगठन इंटरपोल अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ गठजोड़ करेगा।इंटरपोल के महासचिव रोनाल्ड के नोबल ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के मुख्यालय में गठजोड़ करने का यह प्रस्ताव दिया।नोबल ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी भारत यात्रा का एक उद्देश्य खेल में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए इंटरपोल, आईसीसी और बीसीसीआई के बीच गठजोड की संभावना को तलाशना था।उल्लेखनीय है कि इंटरपोल अन्तरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के सहयोग के सिंगापुर में इंटरपोल ग्लोबाल कॉम्पलैक्स फार इनोवेशन में एक केन्द्र ला रहा है ताकि खेल को भ्रष्टाचार से मुक्त कराया जा सके।इंटरपोल के महासचिव ने कहा कि युवा खिलाड़ी आसानी से अवैध सट्टेबाजी गिरोहों का निशाना बन जाते है। अधिकारियों को ऐसे खिलाड़ियों को बचाना चाहिए वरना ये भ्रष्टाचार की चकाचौंध में फंस जाएंगे।इस बीच सीबीआई के निदेशक एपी सिंह ने कहा कि इंटरपोल के साथ गठजोड़ से क्रिकेट में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने में मदद मिलेगी और भ्रष्टाचार रोधी ढांचा मजबूत होगा। (वार्ता)