• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता (भाषा) , शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009 (17:41 IST)

आईसीसी प्रतिनिधि ईडन गार्डन में

ईडन गार्डन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ईडन गार्डन के दौरे पर है, जहाँ 2011 विश्व कप के चार मैच खेले जाने हैं।

प्रतिनिधिमंडल में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑफ स्पिनर और फिका अध्यक्ष टिम मे, कीवी क्यूरेटर एंडी एटकिंसन, आईसीसी के इवेंट मैनेजर क्रिस टेटली, जॉन रोड्स (सुरक्षा अधिकारी), यूजेन वान (स्टेडियम सलाहकार), सामी उल हसन (मीडिया और संचार निदेशक), रेमस डीक्रूज (लेखा प्रबंधक), आरती सिंह डबास (मीडिया और प्रसारण अधिकारी) सुबह ईडन गार्डन पहुँचे, जहाँ बंगाल क्रिकेट संघ के आला अधिकारियों से मुलाकात की।

आईसीसी प्रतिनिधिमंडल े ईडन गार्डन में चल रहे काम, इंडोर सुविधाओं और पिच का जायजा लिया।