Last Modified: दुबई ,
गुरुवार, 31 जनवरी 2013 (18:36 IST)
आईसीसी ने न्यूजीलैंड को दी 18 लाख डॉलर की राहत
FILE
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने न्यूजीलैंड को टारगेटेड असिस्टेंस एंड परफार्मेंस प्रोग्राम के तहत 18 लाख डालर दिए हैं।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, न्यूजीलैंड क्रिकेट को 18 लाख डालर दिए गए हैं, जिसमें से हर साल छह लाख डालर खर्च किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का लक्ष्य पूर्णकालिक सदस्यों और सहयोगी सदस्य देशों में अधिक प्रतिस्पर्धी टीमें तैयार करना है। रॉस टेलर को हाल ही में कप्तानी से हटाने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड इन दिनों विवादों से जूझ रहा है।
इसके अलावा आईसीसी बोर्ड ने मुख्य कार्यकारियों की समिति की रिपोर्ट पर गौर किया। समिति में सुंदर रमन (बीसीसीआई), जेम्स सदरलैंड (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया), डेविड कोलियेर (इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड) और डेविड व्हाइट (न्यूजीलैंड क्रिकेट) शामिल हैं। (भाषा)