• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कटक , गुरुवार, 31 जनवरी 2013 (17:39 IST)

आईसीसी ने की ओसीए के प्रयासों की सराहना

पाकिस्तान टीम प्रबंधन
पाकिस्तान के टीम प्रबंधन की सराहना के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी ओडिशा क्रिकेट संघ द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मेहमाननवाजी और सुविधाओं की तारीफ की है।

मुंबई और यहां हो रहे महिला विश्वकप के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बाराबती स्टेडियम के परिसर के अंदर ही रखा गया है। आईसीसी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को स्टेडियम परिसर के अंदर स्थित क्लब हाउस में रहने की स्वीकृति देने के ओसीए के फैसले का समर्थन किया।

आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, मेजबान संघ द्वारा मुहैया की जा रही सुविधाएं बेहतरीन हैं और आईसीसी की जरूरत के मुताबिक हैं। पाकिस्तान टीम प्रबंधन की तरह आईसीसी भी यहां के इंतजामों की सराहना करता है।

ओसीए सचिव आशीर्वाद बेहड़ा के मुताबिक विश्वकप मैचों के दौरान आईसीसी के दो वरिष्ठ अधिकारी सीईओ डेविड रिचर्डसन और डेविड होर्नी कटक का दौरा करेंगे। (भाषा)