मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , रविवार, 18 मई 2008 (21:23 IST)

आईसीसी का दल पाक पहुँचा

सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेंगे

आईसीसी पाकिस्तान चैम्पियन्स ट्रॉफी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के दो सुरक्षा विशेषज्ञ पाकिस्तान में इस साल होने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए कराची पहुँच गए हैं।

जेम्स विंगस्टन और केन स्टेन दोनों इंग्लैंड मूल के हैं। इन दोनों ने रविवार सुबह हवाई अड्डे पर पहुँचकर मीडिया से बातचीत नहीं की और कहा कि आईसीसी ही उनके दौरे पर बयान देगी।

इसके बाद दोनों आईसीसी अधिकारी दल के साथ दोपहर में कराची के तीन स्थानों के मुआयना करने के लिए रवाना हुए। ये सरकार के शीर्ष अधिकारियों से भी मिलेंगे। वे सुरक्षा अधिकारियों में रहमान मलिक से भी बात करेंगे। मलिक आतंरिक मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहकार हैं।

पाकिस्तान को पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार मिले हैं, लेकिन 11 सितंबर से होने वाले टूर्नामेंट के आयोजन की पुष्टि सुरक्षा विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर निर्भर करती है।