• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: जयपुर , मंगलवार, 12 अप्रैल 2011 (08:19 IST)

आईपीएल में दिखेगा वॉटसन का तूफान

राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स के हरफनमौला ोहान बोथा ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में 15 छक्के जड़कर विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वॉटसन के मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ यहाँ होने वाले आईपीएल मैच के बाद रॉयल्स टीम से जुडने की उम्मीद है जबकि इस मैच में जैकब ओरम का खेलना संदिग्ध है

आईपीएल-1 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट वॉटसन इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ बांग्लादेश में हैं और सोमवार को ही नाबाद 185 रन की कातिलाना पारी में 15 चौके और 15 छक्के जड़कर उन्होंने एक नया कीर्तिमान बनाया।

बोथा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान वॉटसन मंगलवार के मैच के बाद भारत आ जाएँगे। उन्होंने बताया कि पॉल कोलिंगवुड की जगह टीम में आए ओरम चोटिल हैं और मंगलवार को उनका खेलना तय नहीं हैं।

डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैदराबाद में नाबाद 67 रन की मैच विजयी पारी खेलने वाले बोथा ने कहा कि वॉटसन के आने के बाद टीम की बैटिंग लाइन अप में बदलाव किया जाएगा और संभवत: वह खुद नीचे उतरेंगे। (भाषा)