• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 18 जनवरी 2010 (19:00 IST)

आईपीएल नीलामी में बिकेंगे सिर्फ 12 खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग
इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे चरण के लिए मंगलवाल को यहाँ होने वाली नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी टीमें 66 खिलाड़ियों की सूची में से केवल 12 क्रिकेटरों को खरीदेगी, जिसमें इंडियन क्रिकेट लीग से वापसी करने वाले क्रिकेटर भी शामिल होंगे।

आईपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी सुंदर रमन ने कल यहां होटल में होने वाली नीलामी से पहले कहा कि इसमें काफी बोलियाँ लगेंगी। मुझे 12 से ज्यादा उपलब्ध स्थानों की उम्मीद नहीं है, हालाँकि अंतिम क्षण में कुछ भी हो सकता है।

बोली लगाने का मतलब है कि एक अनुबंधित खिलाड़ी को करार के समाप्त होने की तारीख से पहले उसका भुगतान करना होगा और उसे टीम की प्रतिबद्धताओं के प्रति मुक्त रखना होगा।

प्रत्येक फ्रेंचाइजी टीम के पास सभी नौ टेस्ट खेलने वाले देशों से नीलामी में नए खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 7 लाख 50 हजार डॉलर की इनामी राशि होगी।

इन खरीदे जाने वाले खिलाड़ियों को एक सत्र के लिए अनुबंधित किया जाएगा, जो विशेषकर 31 दिसंबर 2010 तक होगा और इसमें चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 भी शामिल है।

आईपीएल अधिकारी ने कहा कि पहले वर्ष हमने तीन साल का अनुबंध किया था। हमने कहा था कि तीन साल के अंत में अतिरिक्त फ्रेंचाइजी के अलावा पूरी प्रक्रिया बदल जाएगी। ये बदलाव आईपीएल के इस सत्र के बाद होंगे। रमन को लगता है कि वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड और तेज गेंदबाज केमर रोच इसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय खिलाड़ी होंगे।

रमन ने कहा कि कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी भी अच्छे हैं, लेकिन निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रोमांच बढ़ाएँगे। मैं इनमें से काफी खिलाड़ियों आईपीएल के इस सत्र में खेलते देखना चाहता हूँ। पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के 11-11 खिलाड़ी, श्रीलंका के नौ, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के आठ आठ, न्यूजीलैंड से चार और बांग्लादेश, कनाडा, जिम्बाब्वे और हॉलैंड से एक-एक खिलाड़ी की बोली लगेगी।

बागी इंडियन क्रिकेट लीग से वापसी करने वाले खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बांड, ऑस्ट्रेलिया के डेमियन मार्टिन ने अंतिम सूची में प्रवेश किया है। इस सूची में मौजूदा पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद यूसुफ और डोप में फँसे तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को बाहर रखा गया है। आसिफ शुरूआती आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेले थे।

इसमें पाकिस्तान के मौजूदा ट्वेंटी-20 कप्तान शाहिद अफरीदी और सोहेल तनवीर शामिल हैं। अफरीदी ने पहले सत्र में डेक्कन चार्जर्स और तनवीर ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से भाग लिया था।

इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद आमेर और बल्लेबाज उमर अकमल जैसे नए खिलाड़ी भी शामिल हैं। मुंबई में आतंकवादी हमलों के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे चरण में नहीं खेल पाए थे।

अंतिम सूची में प्रवेश करने वाले खिलाड़ियों में ब्रैड हाडिन, फिलिप ह्यूज और डग बोलिंगर शामिल हैं। क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि इस सूची में 11 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, लेकिन देखते हैं कि कितनी फ्रेंचाइजी इसमें दिलचस्पी दिखाती हैं।

उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों के वीजा का भी सवाल है। 26/11 को हुए आंतकवादी हमले के बाद इन क्रिकेटरों को दर्शकों से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है, यह भी मायने रखता है। यह सूची इस प्रकार है -

ऑस्ट्रेलिया : ब्रैड हाडिन, फिलिप ह्यूज, डग बोलिंगर, एशले नोफ्के, एडम वोग्स, ल्यूक पोमर्सबाच, क्लिंट मैके, ग्राहम मनाउ, बेन लागलिन, जेसन क्रेजा और डेमियन मार्टिन।

इंग्लैंड : टिम ब्रेसनन, इयोन मोर्गन, रोबर्ट के, एंथोनी मैकग्रा, मोंटी पनेसर, मार्क रामप्रकाश, ग्रीम स्वान, जोनाथन ट्राट।

पाकिस्तान : शाहिद अफरीदी, मिस्बाह उल हक, उमर गुल, इमरान नजीर, राणा नावेद उल हसन, मोहम्मद आमेर, अब्दुल रज्जाक, कामरान अकमल, उमर अकमल, सईद अजमल, सोहेल तनवीर।

दक्षिण अफ्रीका : जांडर डि ब्रुयेन, वायने पार्नेल, टायरोन हेंडरसन, लोनवाबो सोतसोबे, रोरी क्लिनवेल्ट, यूसुफ अब्दुल्ला, विर्नोन फिलैंडर, जान वान डर वाथ, वान वान जार्सवेल्ड, मोर्ने वान विक और जस्टिन केंप।

श्रीलंका : नुआन कुलाशेखरा, नुआन जोएसा, उपुल थरंगा, थिसारा परेरा, तिलिना कांदाम्बी, कौशल्या वीररत्ने, चामरा वेलेगेडारा, चिंताका जयसिंघे, चामरा सिल्वा।

वेस्टइंडीज : किरोन पोलार्ड, रामनरेश सरवन, डेरेन गंगा, लेंडिल सिमंस, डारेन ब्रावो, वावेल हिंड्स, केमर रोच, सुलेमान बेन।

न्यूजीलैंड : ग्रांट इलियट, लु विन्सेंट, शेन बांड, नाथन मैकुलम।

जिम्बाब्वे : गुडविन

बांग्लादेश : शकिबुल हसन

कनाडा : रिजवान चीमा

हॉलैंड : रेयान टेन डोचचाटे
(भाषा)