शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न , बुधवार, 7 दिसंबर 2011 (18:10 IST)

आईपीएल के लालच में न आएं कमिंस-वॉ

आईपीएल के लालच में न आएं कमिंस-वॉ -
ऑस्टेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने देश के नए उभरते हुए तेज गेंदबाज पेट कमिंस को लुभावनी आईपीएल के लालच में नहीं आने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कमिंस को देश के लिए खेलने को वरीयता देनी चाहिए।

वॉ ने कहा,‘‘ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना ही प्राथमिकता होनी चाहिए। देश की ग्रीन कैप सबसे ऊपर है, बाकी सब उसके बाद आता है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ यकीनन वह आईपीएल से काफी पैसा कमा सकता है लेकिन अभी वह 18 साल का है और उसके जैसी क्षमता वाले क्रिकेटर के पास अन्य क्रिकेटरों के मुकाबले पैसे की कमी नहीं रहेगी।’’

कमिंस ने घोषणा की है कि वह अगले सत्र के लिए आईपीएल की नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन वॉ ने उन्हें ऐसा करने के प्रति चेताया है।

कमिंस इन दिनों अपनी एड़ी की चोट का इलाज करा रहे हैं और वह भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में अपने देश की टीम से नहीं खेल पाएंगे। (भाषा)