आईपीएल के दौरान आतंकी हमलों की आशंका
कीवी और कंगारू खिलाड़ियों के संघ को चेतावनी
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के संघ को इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में आंतकवादी हमलों के प्रति सावधान रहने की चेतावनी दी गई है।‘दि ऑस्ट्रेलियन’ अखबार के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट संघ की ओर से नियुक्त सुरक्षा सलाहकार ने हालात का जायजा लेकर दी गई अपनी रिपोर्ट में इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के दौरान बड़े आंतकवादी हमलों की आशंका जताई है।इस बीच, न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के सीईओ हीथ मिल्स ने कहा कि आईपीएल प्रशासन को यह दिखाना चाहिए कि वे हमारे लिए कैसे सुरक्षा इंतजाम कर रहे हैं और उन्हें हम लोगों को कुछ भरोसा दिलाना चाहिए।उन्होंने कहा कि आईपीएल प्रशासन की ओर से इस बाबत भरोसा दिलाने से खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने में सहज महसूस करेंगे। (भाषा)