Last Modified: नॉटिंघम (वार्ता) ,
मंगलवार, 9 जून 2009 (18:06 IST)
आईपीएल के अनुभव का लाभ: संगकारा
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान कुमार संगकारा ने ऑस्ट्रेलिया को ट्वेंटी-20 विश्वकप से बाहर करने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा स्पिनर अजंता मेंडिस की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट में खेलने से मिले अनुभव का लाभ हो रहा है।
संगकारा ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराने के बाद कहा कि हमारे कुछ खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का कम मौका मिला था लेकिन वहाँ विश्व के कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलने के कारण उन्हें यहां विश्व ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में काफी फायदा मिला है।
आईपीएल में खिलाड़ियों ने काफी कड़ी मेहनत की और कुछ अच्छे अनुभव प्राप्त किए। मेंडिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अपने चार ओवरों में 20 रन देकर उसके तीन विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन से श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप से बाहर ही कर दिया।
यह एक संयोग हो सकता है लेकिन कम ट्वेंटी-20 मैच के अनुभव वाली पाकिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को इंग्लैंड में चल रहे विश्व ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में संघर्ष करना पड़ रहा है।