• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 29 जनवरी 2010 (00:14 IST)

अमिताभ ने किया पाक क्रिकेटरों का समर्थन

इंडियन प्रीमियर लीग
FILE
इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में नहीं बिकने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटरों को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का समर्थन मिला, जिन्होंने इस पूरे प्रकरण की कड़ी आलोचना की और कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।

बच्चन से जब पूछा गया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल से बाहर रखने को क्या वह गलत मानते हैं? उन्होंने कहा कि किसी स्तर पर आपको ऐसा लगता है। उनके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के पक्ष में हैं।

बच्चन ने सीएनएन-आईबीएन कहा आईपीएल व्यवसाय है और इसे निजी तौर पर चलाया जाता है लेकिन मैं खुद उस अभियान का हिस्सा हूँ, जो सांस्कृतिक और खेल आदि के आदान-प्रदान के लिए चलाया जा रहा है। (भाषा)