Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
मंगलवार, 30 अक्टूबर 2007 (17:24 IST)
अभिनेत्रियाँ मेरा इंतजार करें-श्रीसंथ
मैदान पर अपने आक्रामक तेवरों के लिए मशहूर तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में हुए सम्मान समारोह में कहा कि वह काफी स्मार्ट हैं और अभी फिल्में नहीं करना चाहते क्योंकि अभिनेत्रियाँ इंतजार कर सकती हैं।
श्रीसंथ से जब पूछा गया कि क्या वह दक्षिण की फिल्म में स्टार ममूटी के साथ काम करेंगे तो उन्होंने कहा अभी मैं कोई फिल्म नहीं कर रहा हूँ। मैं इस वक्त अपना ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर लगाना चाहता हूँ।
फिर उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में कहा वैसे मैं बहुत स्मार्ट हूँ, इसलिए अभिनेत्रियाँ इंतजार कर सकती हैं। हाल में हुई ऑस्ट्रेलियाई श्रृंखला के दौरान श्रीसंथ का व्यवहार काफी चर्चा में रहे।
पाकिस्तान के साथ आगामी वनडे और टेस्ट मैचों में उनके व्यवहार के बारे में पूछे जाने पर इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।
इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने हालाँकि पाकिस्तान के खिलाफ अपनी गेंदबाजी और टीम की तैयारियों के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने आज एशिया कप जीतने वाली हॉकी और ट्वेंटी20 विश्व कप चैम्पियन क्रिकेट टीम को सम्मानित किया।
उन्होंने नेहरू कप विजेता फुटबॉल टीम को भी आमंत्रित किया था, लेकिन गोवा में आज चल रहे विश्व कप क्वालीफायर के कारण खिलाड़ी इस सम्मान समारोह में शिरकत नहीं कर सके।
श्रीसंथ ने राष्ट्रपति भवन में हुए इस समारोह के बारे में कहा यह बहुत भव्य है। मैं इसे देखकर बहुत खुश हूँ। मैं पहली बार इस तरह के समारोह में आया हूँ। अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा यह मुझे सपने जैसा लग रहा है।