शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: सिडनी (वार्ता) , रविवार, 4 नवंबर 2007 (19:23 IST)

अब रग्बी के खिलाडी खेलेंगे क्रिकेट

अब रग्बी के खिलाडी खेलेंगे क्रिकेट -
हॉलीवुड अभिनेता रसेल क्रो के स्वामित्व वाला एक रग्बी क्लब प्रस्तावित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी एक क्रिकेट टीम शामिल करने की योजना पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

दक्षिण सिडनी रैबीथोज नाम वाला यह रग्बी क्लब रिकी पोंटिंग और ब्रेट ली जैसे क्रिकेटरों को अपनी इस प्रस्तावित क्रिकेट टीम में शामिल करने की योजना बना रहा है और अगर सब कुछ तयशुदा ढंग से चलता रहा तो अगले साल अप्रैल में होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज उसके बैनर तले खेलते नजर आएँगे।

इस क्लब के साझेदार पीटर होम्स ने दैनिक 'सन हेराल्ड' को बताया कि अगर फुटबॉल टीम ऐसा कर सकती है तो हम भी कुछ ऐसा ही करना चाहते हैं और हमारी टीम इसमें शामिल हो सकती है।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा समर्थित आईपीएल ने क्लब मालिकों और निवेशकों से अगले साल होने वाले इस ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए फ्रेंचाइजी खरीदने का आवेदन आमंत्रित किया हुआ है।

आईपीएल की शीर्ष दो टीमें और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड तथा दक्षिण अफ्रीका की टीमें अंतरराष्ट्रीय चैंपियंस ट्‍वेंटी-20 लीग के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस टूर्नामेंट के लिए लाखों डॉलर की इनामी राशि रखी गई है।