अफरीदी छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी पर
पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में छह छक्के उठाकर वनडे में सर्वाधिक छक्कों के श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के विश्व रिकॉर्ड की बाबरी कर ली। अफरीदी ने अपने 252वें एक दिवसीय मैच में अपनी 85 रन की पारी के दौरान छह छक्के उड़ाए और अपने छक्कों की संख्या 245 पहुँचा दी। इसके साथ ही अफरीदी श्रीलंका के जयसूर्या के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुँच गए। हालाँकि जयसूर्या ने 403 मैचों में 245 छक्के लगाए हैं जबकि अफरीदी 252 मैचों में ही इस कीर्तिमान पर पहुँच गए हैं। इस सूची में तीसरे नम्बर पर भारत के सौरव गांगुली हैं जिनके 311 मैचों में 190 छक्के हैं। गांगुली को फरवरी में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है, वरना वह भी वनडे में 200 छक्कों का आँकड़ा पार कर सकते थे। अफरीदी जिम्बॉब्वे के खिलाफ पाँच मैचों की सीरीज में विश्व रिकॉर्ड बना सकते हैं और जयसूर्या से आगे निकल सकते हैं, लेकिन जयसूर्या को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में यह रिकॉर्ड फिर से अपने नाम करने का मौका मिल सकता है। 38
वर्षीय जयसूर्या टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका खेलना जारी है। वनडे में सर्वाधिक छक्के उड़ाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंडुलकर (407 मैच, 166 छक्के-चौके) और न्यूजीलैंड के क्रिस केर्न्स (215 मैच, 153 छक्के) पाँचवे स्थान पर हैं।