शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , रविवार, 24 फ़रवरी 2008 (21:05 IST)

अपने करियर से चिंतित है कनेरिया

अपने करियर से चिंतित है कनेरिया -
पाकिस्तान के टेस्ट स्पिनर दानिश कनेरिया राष्ट्रीय टीम में अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं क्योंकि उन्हें एक दिवसीय टीम से लगातार बाहर रखा जा रहा है।

यह लेग स्पिनर इस सत्र में इंग्लिश काउंटी एसेक्स की तरफ से खेलने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की हरी झंडी का इंतजार कर रहा है।

इस गेंदबाज के करीबी सूत्रों के अनुसार कनेरिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट और एक दिवसीय श्रृंखला के लिए उपलब्ध होने से पहले बोर्ड से एसेक्स से काउंटी प्रतिबद्धताएँ पूरी करने का आश्वासन भी दिया जा सकता है।

कनेरिया ने 51 मैचों में 220 विकेट के टेस्ट रिकॉर्ड के बावजूद वनडे टीम में नहीं चुने जाने के लिए बार बार निराशा भी व्यक्त की है।

एक सूत्र ने बताया बोर्ड ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग से अनुबंध करने के लिए भी जोर नहीं दिया और अब वह (बोर्ड) खिलाड़ियों को काउंटी क्रिकेट खेलने के फैसले पर भी चुप बैठा है। इसलिये सामान्य तौर पर वह चिंतित है।

कनेरिया पाकिस्तान के लिए खेलने वाले दूसरे हिन्दू खिलाड़ी हैं। वह खिलाड़ियों से नए केंद्रीय अनुबंध में अपने कम दर्जे पर टिप्पणी करने से बोर्ड के अनुशासनात्मक प्रक्रिया का भी सामना कर रहे हैं।