बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. अजमल की नजरें टेस्ट क्रिकेट खेलने पर
Written By भाषा

अजमल की नजरें टेस्ट क्रिकेट खेलने पर

Ajmal Aying test cricket | अजमल की नजरें टेस्ट क्रिकेट खेलने पर
ट्वेंटी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने कहा है कि वे श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला के जरिये टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना चाहते हैं।

दस वनडे में आठ विकेट लेने वाले 31 वर्षीय अजमल ने टी-20 विश्व कप में 13 विकेट चटकाए हैं।

अजमल ने कहा टी-20 विश्व कप जीतना बड़ी उपलब्धि थी लेकिन अब मेरी नजरें श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला खेलने पर हैं। उम्मीद है कि हालात को ध्यान में रखकर मेरा चयन किया जाएगा।

भारत के खिलाफ पिछले साल एशिया कप के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले अजमल ने गेंदबाजी में विविधता के लिए पाकिस्तान के महान स्पिनर सकलेन मुश्ताक को श्रेय दिया।

उन्होंने कहा कि मैंने सकलेन को गेंदबाजी करते देखकर बहुत कुछ सीखा है। उनके जैसी दूसरा कोई नहीं डाल सकता और उन्होंने आम गेंदों के साथ उसे बखूबी मिला लिया था।