हरभजन और रहाणे रणजी में खेलेंगे
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 14 सदस्यीय टीम के सदस्य बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को क्रमश: मुंबई और पंजाब की तरफ से रणजी मैच खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है।कोलकाता में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में दोनों खिलाड़ियों को ही खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में टीम प्रबंधन ने दोनों खिलाड़ियों को रणजी मैचों में खेलने के लिए रिलीज कर दिया है। दरअसल, भारतीय टीम प्रबंधन पिछले कई वर्षों से ही इस नीति पर काम कर रहा है कि घरेलू सिरीज के दौरान राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में जगह न पाने पर रणजी में खेलने के लिए रिलीज कर दिया जाए।हरभजन और रहाणे पंजाब और मुंबई की टीमों के लिए अपने-अपने मुकाबले खेलने के लिए कोलकाता से मुंबई पहुंचेंगे, जहां वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार से दोनों टीमों के बीच रणजी मुकाबला खेला जाना है। रहाणे और हरभजन के अलावा बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को भी रणजी ट्रॉफी के लिए रिलीज किया गया है। शुरुआती रणजी मुकाबलों में हरभजन ने हैदराबाद के खिलाफ कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन रहाणे ने रेलवे के खिलाफ अपनी टीम मुंबई के लिए 129 और 84 रनों की अच्छी पारियां खेली थी। दोनों अनुभवी खिलाडियों के रणजी टीमों में शामिल होने से मुंबई और पंजाब को फायदा होने की उम्मीद की जा रही है।पंजाब जहां पांच में से चार मैच जीतकर नॉकआउट में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुका है, वहीं मुंबई को अब भी जीत की उम्मीद है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हरभजन शामिल थे, जबकि रहाणे अब तक किसी टेस्ट में नहीं खेल पाए हैं।इसके अलावा बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी मैच खेलने अपनी टीम में लौटेंगे। डिंडा को चोटिल तेज गेंदबाज उमेश यादव के कवर के तौर पर बुलाया गया था और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर मंगलवार को उन्हें अंतिम 12 में जगह दी गई थी जिससे यह संभावना व्यक्त की जा रही थी कि उन्हें ईडन गार्डन में घरेलू दर्शकों के समक्ष टेस्ट पदार्पण करने का मौका मिल जाएगा, लेकिन टीम प्रबंधन ने डिंडा के बजाय दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को प्राथमिकता दी।डिंडा को पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया था लेकिन उन्हें टेस्ट पदार्पण करने का मौका नहीं मिल पाया। डिंडा को अब रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है। बंगाल को अपना अगला रणजी मैच 8 दिसंबर से राजकोट में खेलना है। डिंडा गुरुवार को बंगाल टीम के साथ जुड़ जाएंगे। (वार्ता)