शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma unfollow each other on instagram amid divorce rumors
Written By WD News Desk
Last Updated : बुधवार, 8 जनवरी 2025 (12:39 IST)

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा तलाक की राह पर? इंस्टाग्राम पर किया Unfollow

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा तलाक की राह पर? इंस्टाग्राम पर किया Unfollow - Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma unfollow each other on instagram amid divorce rumors
Instagram

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच की तलाक की खबरें सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच काफी समय से चीज़ें ठीक नहीं चल रही है और  हालही में दोनों ने एक दूसरे को इंस्टग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। इसने उनके तलाक की ख़बरों को और भी हवा दे दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धनश्री की सारी फोटो डिलीट कर दी हैं लेकिन धनश्री ने चहल के साथ अपनी फोटो को अकाउंट से नहीं हटाया है।



यह पहली बार नहीं है जब दोनों के तलाक की खबरें सामने आई हैं, 2022 में धनश्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चहल का Surname हटा दिया था उसके बाद युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, नई जिंदगी आ रही है। (A new life is beginning) हालांकि दोनों ने फैंस से गुजारिश भी की ऐसी अफवाहों से दूर रहे लेकिन अब फैंस को यह सब संकेत ही लगते हैं। 
 
धनश्री वर्मा एक डांसर और कोरियोग्राफर हैं उन्होंने झलक दिखला जा-11 शो में अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया था और बताया था कि लॉकडाउन के दौरान चहल ने उनसे डांस सीखने के लिए कांटेक्ट किया था और उसके बाद उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों की शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी।  
 
 
 युजवेंद्र चहल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने आखिरी वनडे जनवरी 2023 और आखिरी टी20 अगस्त 2023 में खेला था। हालही में हुई आईपीएल नीलामी में चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।