गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yuvraj Singh Sachin Tendulkar
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 9 मई 2016 (12:22 IST)

युवराज सिंह ने छुए सचिन तेंदुलकर के पैर, वायरल हुई तस्वीर

युवराज सिंह ने छुए सचिन तेंदुलकर के पैर, वायरल हुई तस्वीर - Yuvraj Singh Sachin Tendulkar
विशाखापत्तनम में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल मैच के दौरान लोग उस वक्त चौंक गए जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 गेंद पर 39 रन की अच्छी पारी खेलने के बाद युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के पैर छुए। सचिन ने मुस्कुराते हुए युवराज को रोकने की कोशिश की लेकिन युवराज नहीं माने और उन्होंने सचिन के पैर छू ही लिए। 


फोटो : आईपीएल 9 के फेसबुक पेज से साभार
पैर छूते हुए उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस फोटो को कुछ ही देर में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया और एक हजार से ज्यादा कॉमेंट्स भी किए गए। इस मैच में युवराज सिंह अपने पुराने रंग में नजर आए। युवी ने 23 गेंद पर 39 रन की अच्छी पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 3 चौके और 2 शानदार छक्के जड़े। 
 
खुद सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी इस फोटो पर कमेंट किया। अर्जुन ने सचिन के प्रति उनके सम्मान के लिए युवराज को धन्यवाद किया। सचिन ने हसंते हुए युवराज को रोकने की कोशिश की। सचिन इस फोटो में युवराज को उठाते हुए दिख रहे हैं। कहा जाता है कि युवी के मोबाइल में सचिन का नंबर 'गॉड' के नाम से सेव है।
 
इसे पहले भी कई बार युवराज सिंह सचिन के पैर छू चुके हैं। 2014 में लॉर्ड्स के क्रिकेट मैदान पर युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के पैर छुए थे। उस मैच में दोनों अलग-अलग टीम के लिए खेल रहे थे। सचिन तेंदुलकर मेलबर्न क्रिकेट क्लब के लिए कप्तानी कर रहे थे तो युवराज सिंह शेन वार्न के कप्तानी में रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम के लिए खेल रहे थे। इस मैच में युवराज ने शानदार 132 रन भी बनाए थे। युवराज सिंह में सचिन तेंदुलकर के प्रति जितनी भक्ति है, उतना ही प्यार सचिन भी युवराज से करते हैं।
ये भी पढ़ें
डीके और पीके ने दिलाई जीत : सुरेश रैना