गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suresh Raina
Written By
Last Modified: कोलकाता , सोमवार, 9 मई 2016 (12:26 IST)

डीके और पीके ने दिलाई जीत : सुरेश रैना

डीके और पीके ने दिलाई जीत : सुरेश रैना - Suresh Raina
कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल-9 में 5 विकेट की शानदार जीत दर्ज करने के बाद गुजरात लॉयंस के कप्‍तान सुरेश रैना ने कहा कि डीके और पीके ने टीम को विजेता बनाया।


 
 
रैना ने मैच के बाद रविवार को कहा कि कोलकाता को उसके घरेलू मैदान पर हराना हमेशा मुश्किल होता है। वह अच्‍छी टीम है। हमने शुरुआत में विकेट लिए जिससे काफी मदद मिली। जब आपके पास गेंदबाजी में कई विकल्‍प होते हैं तो आप उलझन में पड़ जाते हैं कि किसे मौका दूं। जब यूसुफ पठान बल्‍लेबाजी कर रहे थे तब मुझे लगा कि प्रवीण तांबे से गेंदबाजी कराई जाए और फिर रवीन्द्र जडेजा को दूं, क्‍योंकि उनके पास अनुभव है। ब्रावो अन्‍य विकल्‍प थे।
 
29 वर्षीय रैना ने कहा कि डीके (धवल कुलकर्णी) और पीके (प्रवीण कुमार) ने 15वें ओवर के बाद शानदार गेंदबाजी की। ब्रावो अंतिम ओवरों के शानदार गेंदबाज हैं। डीके और पीके के कारण मैच हम जीत सके। पीके और डीके ने शुरुआती ओवरों में हमें विकेट निकालकर दिए जिसकी मदद से हम पूरे मैच में अपना दबदबा बना सके।
 
उन्‍होंने कहा कि जब आप कोलकाता में अच्‍छे बल्‍लेबाजों के खिलाफ खेल रहे होते हैं तो गेंदबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है। गुजरात के कप्‍तान ने कहा कि जब आरोन फिंच मैदान पर हों तो आपको खुलकर खेलने का मौका मिलता है इसलिए मैंने सिफारिश की थी कि वह मध्‍यक्रम में खेले। इससे मुझे जडेजा और अन्‍य बल्‍लेबाजों को मदद मिलती है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोहली ने टीम इंडिया के कोच के लिए इस बड़े खिलाड़ी का नाम सुझाया